सोमवार के दिन महिलाओं को बाल धोने की मनाही क्यों है? जानिए कारण

महिलाओं को कब अपने बाल या सिर धोना चाहिए और कब नहीं इस बारे में प्राचीनकाल से परंपरा चली आ रही है जोकि ज्योतिष और वास्तु की मान्यता पर आधारित है।

महिलाओं को कब अपने बाल या सिर धोना चाहिए और कब नहीं इस बारे में प्राचीनकाल से परंपरा चली आ रही है जोकि ज्योतिष और वास्तु की मान्यता पर आधारित है। माना जाता है कि यह सैकड़ों हजारों वर्षों के अनुभव पर आधारित है। इन्हीं परंपराओं में से एक है, सोमवार को बाल न धोना। परंतु क्या आप जानते हैं कि सोमवार के दिन महिलाओं को बाल धोने की मनाही क्यों है? साथ ही सोमवार को बाल धोने से क्या नुकसान होने की मान्यता है? यदि नहीं तो आगे इसे जानते हैं।

ये भी पढ़ें – पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन

ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन बाल धोने से घर की बहू-बेटियों पर कर्ज का भार बढ़ता है। साथ ही इस दिन बाल धोने से घर में आर्थिक परेशानी आती है। इसके अलावा घर की महिलाओं को बुधवार और गुरुवार को भी बाल नहीं धोना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार के दिन बाल धोने से भाई को कर्ज की परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं गुरुवार के दिन भी घर की महिलाओं को भी बाल न धोने की सलाह दी जाती है। माना जाता है कि गुरुवार के दिन बाल धोने से घर-परिवार में बरकत नहीं रहता है। साथ ही साथ कई प्रकार की आर्थिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती है।

ये भी जानें
ज्योतिष के अनुसार आम मान्यता है कि गुरुवार को बाल काटने, शेविंग करने और नाखून काटने से पुत्र पर संकट हो सकता है। हालांकि इससे अलग धारणा है कि शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन ग्रह-नक्षत्रों की दशाएं तथा अनंत ब्रह्मांड में से आने वाली अनेकानेक सूक्ष्मातिसूक्ष्म किरणें मानवीय मस्तिष्क पर अत्यंत संवेदनशील प्रभाव डालती हैं।

 

Related Articles

Back to top button