क्यों की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार की खिचाई?

Allahabad High Court ने प्रदेश सरकार की खिंचाई की, कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर सरकार की खिंचाई। मुख्य सचिव ने कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा.

हलफनामे पर हाईकोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की उठाये कदम की जानकारी न देने पर नाराजगी,हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से किया सवाल। सोशल डिस्टेंस, मास्क का पालन कैसे कराएंगे। 2 सितंबर को होगी मामले में अगली सुनवाई, लोग सोशल डिस्टेंस, मास्क नहीं पहन रहे.

Allahabad High Court :-

  • कोरोना का आतंक थम ही नहीं रहा।
  • अगस्त में वायरस के सभी र‍िकॉर्ड टूट गए।
  • मरीजों की मौतें भी सर्वाधि‍क रहीं।
  • वहीं अभी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।
  • सोमवार को मंत्री-सीओ समेत 791 में कोरोना पाया गया। वहीं 16 की मौत हो गई।
  • राजधानी में वायरस की चेन ब्रेक नहीं हो पा रही है।

हर दि‍न कोरोना कई जि‍दंगी छीन रहा है। सोमवार को यूपी सरकार के एक और मंत्री वायरस का शि‍कार हो गए। मंत्री मोहसि‍न रजा ने खुद में संक्रमण की जानकारी सोशल मीडि‍या पर दी।

  • वहीं बीकेटी में सीओ हृदयेश कठेरि‍या व दो सि‍पाही कोरोना की गि‍रफ्त में आ गए।
  • संपर्क में आए अन्य पुलि‍स कर्म‍ियों की जांच की जा रही है।
  • इसके अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
  • सोमवार को 791 में लोगों में वायरस पाया गया।
  • ऐसे में मरीजों की संख्या शहर में 28 हजार पार कर दी गई है।
  • वहीं 18 मरीजों की इलाज के दरम्यान मौत हो गई हैं।
  • इसमें 15 मृतक शहर नि‍वासी हैं। इसके अलावा एक हरदोई, एक प्रयाग राज, एक अमेठी का मरीज रहा।

Related Articles

Back to top button