आगरा : फसी जिप्सी को निकालने के लिए क्यों बुलाना पड़ा एयरफोर्स को …

ताजनगरी में एयरफोर्स के मलपुरा ड्रोपिंग जोन के पास गुरुवार सुबह एयरफोर्स और सेना की संयुक्त टीम ने गांव खलौआ में तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

ताजनगरी में एयरफोर्स के मलपुरा ड्रोपिंग जोन के पास गुरुवार सुबह एयरफोर्स और सेना की संयुक्त टीम ने गांव खलौआ में तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद तालाब के दलदल में फंसी जिप्सी को बाहर निकाला। जिप्सी दलदल की वजह से चकनाचूर होने से बच गई।

ड्रॉपिंग जोन के पास स्थित गांव खलौआ के तालाब जा गिरी

बता दें कि, बुधवार दोपहर डेढ़ बजे एयरफोर्स के मालपुरा स्थित ड्रॉपिंग जोन में हवा में उड़ते वायुयान से पैराशूट की मदद से जिप्सी उतारने का अभ्यास किया जा रहा था। तभी पैराशूट गलत दिशा में हवा के साथ चला गया।

इससे हवा में लहराती हुई जिप्सी मलपुरा ड्रॉपिंग जोन के पास स्थित गांव खलौआ के तालाब जा गिरी। इसके बाद गांव में एयरफोर्स, सेना और पुलिस के जवान पहुंच गए और फिर जिप्सी को निकाल ले मैं जुट गए। मगर, बुधवार रात में अंधेरा होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद कर दिया गया।

सुबह आठ बजे पहुंची रेस्क्यू टीम

गुरुवार सुबह 8 बजे सेना और एयरफोर्स की रेस्क्यू टीम फिर गांव खलौआ पहुंची. सेना के गोताखोर स्टीमर से तालाब के पानी में उतरे। गोताखोर फिर तालाब के गहरे पानी के दलदल में गए। और जिप्सी खोज निकाली। इसके बाद जिप्सी को रस्सी से बांधा गया। फिर क्रेन और जेसीबी की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद जिप्सी को तालाब से बाहर निकाला गया।

गांव खलौआ के निवासी जयप्रकाश ने बताया कि जब जिप्सी तालाब में गिरी थी तो तेज धमाका हुआ था। लोग घरों से बाहर निकल आए। और जिप्सी में किसी व्यक्ति को फंसे होने की संभावना के चलते कई लोग तालाब में कूद गए। लेकिन तब तक सेना और एयरफोर्स के जवान आ गए थे।

Related Articles

Back to top button