राहुल गांधी जिसपर लगा रहे थे आरोप, उसी ने दिया सोलर पार्क के लिए जगह

आपने राहुल गांधी का यह बयान सुना होगा कि 3-4 पूंजीवादी देश चल रहे हैं। जयपुर में कांग्रेस की महंगाई रैली में भी राहुल गांधी इस बयान से नहीं चूके।

आपने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह बयान सुना होगा कि 3-4 पूंजीवादी देश चल रहे हैं। जयपुर में कांग्रेस की महंगाई रैली में भी राहुल गांधी इस बयान से नहीं चूके। 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की एक रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर इस आधार पर निशाना साधा कि इससे अडानी-अंबानी को फायदा हो रहा है।

इसे भी पढ़ें – वरुण धवन और नताशा का ये विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल फैंस बोले-‘वाह भाभी के साथ…

जयपुर में राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, एयरपोर्ट, कोयले की खदानें, सुपरमार्केट, जिधर भी देखो, दो ही लोग नजर आते हैं। अदानीजी – अंबानीजी। राहुल के इस बयान के बाद राजस्थान में नई राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है। क्योंकि राहुल गांधी के बयान के दौरान राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अडानी समूह को सोलर पार्क के लिए 1600 हेक्टेयर जमीन पट्टे पर देने का फैसला किया है।

इतने हेक्टेयर जमीन का आंवटन

बता दें कि अडानी और राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी अदानी रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के बीच 1500 मेगावाट का सोलर पार्क बनाने का समझौता हुआ है। इसके तहत जैसलमेर के भीमसर, माधोपुरा, सदरसर गांव में 1324.14 हेक्टेयर भूमि और बटायाडु और नेदन गांव में 276.86 हेक्टेयर भूमि आवंटन की स्वीकृति दी गयी है।

वहीं, जैसलमेर के केरलिया गांव में 64.38 हेक्टेयर शासकीय भूमि को 30 मेगावाट की पवन सौर हाइब्रिड विद्युत परियोजना के लिए अदाणी समूह को पट्टे पर देने की मंजूरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button