बिहार चुनाव परिणाम: नीतीश नहीं, बीजेपी का होगा मुख्यमंत्री, इस नेता ने दिए संकेत !
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और रुझान बीजेपी के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहे हैं, लेकिन जेडीयू के लिए ये नतीजे थोड़ा परेशान करने वाले भी हो सकते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और रुझान बीजेपी के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहे हैं, लेकिन जेडीयू के लिए ये नतीजे थोड़ा परेशान करने वाले भी हो सकते हैं. जिस तरह से बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. उससे इस बात पर भी गौर करना होगा कि, बीजेपी कहीं अपना सीएम न उतार दे. इसके लिए पार्टी के अंदर से आवाज भी आने लगी है. बीजेपी SC मोर्चा के अध्यक्ष अजित कुमार चौधरी ने कहा, “आंकड़ों के लिहाज से बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए.
ये बयान कहीं न कही नीतीश कुमार और उनके समर्थकों को परेशान कर सकता है. क्योंकि जेडीयू रूझानों में अभी 50 सीटों के आसपास घूम रही है. जबकि बीजेपी 70 के पार चल रही है.
19 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं
दरअसल खबर लिखे जाने तक बिहार की 19 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं और इसमें से 10 सीटों पर बीजेपी ने झंडा गाड़ा है. इतना नहीं जैसे ही बिहार का पहला नतीजा सामने आया, इसके बाद शुरुआती एक घंटे में ऐसा भी रहा कि हर दूसरी-तीसरी सीट पर आने वाले नतीजे बीजेपी के पक्ष में गए. इससे साफ है कि बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरने को तैयार है.
असल में पहले माना जा रहा था कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन में केंद्र की बीजेपी सरकार की कुछ नीतियों से लोग काफी नाराज हैं और इसका खामियाजा उसे बिहार चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. इसमें लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का पलायन एक सबसे बड़ा मुद्दा था, जिसे बीजेपी के वोट बैंक के लिए खतरा बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी
इसके उलट बिहार में बीजेपी की साथी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) का ग्राफ इन चुनावों में गिरता नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि अभी तक के रुझानों के मुताबिक, नीतीश कुमार की जेडीयू केवल 51 सीटों पर आगे है और उसकी विपक्षी पार्टी आरजेडी 65 सीटों पर आगे है. वहीं राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनने की तरफ बढ़ती बीजेपी 76 सीटों पर आगे है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :