कौन है भूपेन्द्र पटेल, जिन्हें चुना गया गुजरात का नया सीएम

भूपेन्द्र भाई पटेल पाटीदार समाज से वास्ता रखते हैं ।इन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है।

बीजेपी शासित राज्यों में पिछले कुछ समय से उलटफेर का दौर जारी है। पहले उत्तराखंड फिर कर्नाटक और अब गुजरात । उत्तराखंड में पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर वहां उनकी जगह तीरथ सिंह रावत को कुर्सी दी , लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनको हटाकर पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान दे दी गई।

ऐसे ही कर्नाटक में भी लंबे घटनाक्रम के बाद वाईएस येदियुरप्पा को भी अपने ताज से हाथ धोना पड़ा और उनकी जगह बसवराज बोम्मई को सत्ता पर काबिज़ किया गया। इसी बीच बीते शनिवार को मुख्यमंत्री बदलने का ताज़ा एपिसोड गुजरात से देखने को मिला, जहां विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात के अगले सीएम के पद के लिया भूपेंद्र पटेल को चुना गया। ऐसे में जानिए कौन हैं भूपेंद्र पटेल, जिन्हें चुना गया गुजरात का नया सीएम।

Bhupendra patel

 

 

दरअसल, गुजरात सीएम के पद से विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री की दौड़ में कई नाम आगे चल रहे थे, लेकिन बीजेपी की तो आदत ही है चौकना , और ऐसे ही इस बार भी रविवार को बीजेपी ने इस मामले में एक चौंकाने वाला फैसला लिया। जैसे पिछली बार चुनाव जीतने पर सीएम के नाम के लिए नितिन पटेल आगे चल रहे थे, लेकिन पार्टी ने विजय रुपाणी पर भरोसा जताया था। वैसे ही इस बार भी ऐसा ही कुछ हाल था लेकिन पार्टी ने रुपाणी के इस्तीफे के बाद उनकी जगह भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान करके सबको चौंका दिया। रविवार को गुजरात के गांधीनगर में हुई विधायक दल की बैठक में साफ हो गया कि अब भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के नए सीएम हैं।

कौन है भूपेन्द्रपटेल :

भूपेन्द्र पटेल(Bhupendra Patel) जिनका पूरा नाम भूपेन्द्र भाई पटेल है वे गुजरात के वर्तमान सीएम और बीजेपी के सदस्य हैं । उनका जन्म 15 जुलाई 1962 में गुजरात के एक छोटे से गाँव शिलाज में हुआ था । 13 सितंबर ,2021 को सीएम बनने के बाद ये गुजरात के 17 वें सीएम हैं । भूपेन्द्र भाई पटेल पाटीदार समाज से वास्ता रखते हैं ।इन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है।भूपेंद्र पटेल की छवि एक कुशल प्रशासक की है। ये व्‍यवसाय से बिल्‍डर हैं तथा राज्‍य की कई सामाजिक संस्‍थाओं से जुड़े हैं ।

ऐसे हुई राजनीती में एंट्री –

गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल(Bhupendra Patel) घाटलोडिया सीट से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि उनके नाम का प्रस्ताव पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने रखा था। रविवार को गांधीनगर के बीजेपी दफ्तर में हुई विधायक दल की बैठक में सीएम के पद के लिया उनके नाम पर आपसी सहमति से फैसला लिया गया। बता दें कि गुजरात के नए सीएम भूपेन्द्र पटेल पाटीदार समाज का चेहरा हैं और पाटीदार समाज का एक अच्छा खासा वोट बैंक हैं, हालांकि पाटीदार समाज के नए नेता के रूप में हार्दिक पटेल भी उभर कर सामने आए हैं, लेकिन भूपेंद्र पटेल समाज के बड़े नामों में शुमार हैं, उनकी पटेल समुदाय में अच्छी पकड़ है।भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल मे एक अहम भूमिका निभाई थी । वे आनंदीबेन पटेल के करीबी भी माने जाते हैं , और इन सबके साथ साथ ये बीजेपी के सबसे चहेते नेताओं में से एक हैं ।

Bhupendra patel

ऐसे बने मुख्यमंत्री-

वैसे तो इनकी राजनीति मे पकड़ बहुत पुरानी है , 1999 से लेकर 2000 के बीच मे इन्होंने स्थाई समिति के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएँ दी, उसके बाद 2010 से 2015 तक थलतेज वार्ड से बीजेपी के पार्षद रहे , फिर इन्होंने 2017 में विधानसभा चुनाव में शशिकांत पटेल को घटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 17 हजार वोटों से हराया जो की इनके लिये अपने आप में ही बहुत बड़ी जीत थी । और अब गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कमान थमने के बाद इन्होंने राजनीति में अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है ।

बता दें, सोमवार दोपहर राजभवन में भूपेन्द्र पटेल(Bhupendra Patel) गुजरात के 17 वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे । इधर, भूपेंद्र पटले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह,पूर्व सीएम विजय रूपनी और तमाम पार्टी अध्यक्षों का आभार जताया है । उन्होंने कहा की सीएम पद के लिए कभी विचार नहीं किया था पर अब मुझपर जो विश्वास दिखाया गया है उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा और गुजरात की विकास यात्रा को आगे बढ़ाना ही मेरा सबसे पहला उधेश्या होगा । अब देखना बस ये है की सरल स्‍वभाव व मिलनसार भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात का कितना विकास होता है।

ये भी पढ़े- बरेली : दलित परिवार की करोड़ो की जमीन पर भूमाफिया दिनेश अग्रवाल ने किया कब्ज़ा

Related Articles

Back to top button