क्या इस साल हो पाएंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच, शेड्यूल में होगा बड़ा बदलाव, BCCI ने की ये तैयारी
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 का दूसरा हिस्सा यूएई में खेला जाना है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 14 की दोबारा शुरुआत 17 सितंबर से हो सकती है. बीसीसीआई ने हालांकि अब तक टूर्नामेंट की तारीखों का आधिकारिक एलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जून के अंत में बीसीसीआई आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से का शेड्यूल जारी कर सकता है.
आईपीएल 2021 के अब तक 29 मैच हो चुके हैं 31 मैच बाकी हैं. कोरोना वायरस के कारण चार मई को आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया था. अब पता चला है कि बचे हुए 31 मैचों को बीसीसीआई 25 दिन में कराने की तैयारी में हैं. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल 14 के बचे मैच 25 दिन में होंगे, इसमें आठ दिन डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे.
बीसीसीआई के पास आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन करवाने के लिए सिर्फ 20 से 22 दिन का विंडो है. इसलिए बीसीसीआई 10 डबल हेडर मैच करवाने के बारे में विचार कर रहा है, जबकि बाकी 11 दिन एक-एक मैच का आयोजन होगा. 9 या 10 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.
आईपीएल 2021 का जो पहले शेड्यूल जारी किया गया था, उसके अनुसार अभी छह डबल हेडर बाकी हैं, लेकिन अब आठ डबल हेडर होने की संभावना है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :