आमिर खान ने कहॉं ‘मैं Kashmir Files जरूर देखूंगा !
कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ वह निश्चित रूप से बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर बनी फिल्म हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए।
मशहूर अभिनेता आमिर खान ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कहा है कि वह ‘द कश्मीर फाइल्स’ जरूर देखेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए आमिर खान ने कहा- यह इतिहास का एक हिस्सा है जिससे हमारा दिल दुखता है। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ वह निश्चित रूप से बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर बनी फिल्म हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए।
आमिर खान ने कहा कि हर हिंदुस्तानी को यह याद रखना चाहिए कि अगर किसी इंसान को प्रताड़ित किया जाता है तो उसका क्या बीतती है। इस फिल्म ने इंसानियत में यकीन रखने वालों की भावनाओं को छुआ है. आमिर ने कहा कि वह इस फिल्म को जरूर देखेंगे। उन्होंने फिल्म की सफलता पर खुशी भी जाहिर की।
इसे भी पढ़े-‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर मुस्लिम उत्पीड़न पर भी बनायें फिल्म – IAS नियाज खान
विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म रिलीज होने के बाद से ही कई वजहों से चर्चा में है। जहां लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस फिल्म में कई बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, कश्मीर फाइल्स ने अब तक 167 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :