यूपी :टूटी सड़क पर पानी भरा तो लोगों ने रोपा धान,नागपंचमी के मौके पर किया विरोध प्रदर्शन
त्यौहार की जो खुशियां होती हैं उस खुशियों और उत्साह के बीच जनप्रतिनिधि और प्रशासन का विरोध कर कटका मायंग रोड पर धान रोपाई करके विरोध प्रदर्शन कर रहे।
सुल्तानपुर : कटका क्लब द्वारा धनपगंज सम्पर्क मार्ग (कटका-मायंग) रोड ध्वस्त होने के कारण रोड के खिलाफ कटका मायंग रोड पर धान की रोपाई करके अपना त्यौहार मनाया। इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि आज हमारे देश मे नाग पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दूसरी तरफ हम लोगों इस त्यौहार की जो खुशियां होती हैं उस खुशियों और उत्साह के बीच जनप्रतिनिधि और प्रशासन का विरोध कर कटका मायंग रोड पर धान रोपाई करके विरोध प्रदर्शन कर रहे।
सरकार के सभी वादे छलावा
की कटका खानपुर चौक पर लगातार जलभराव की समस्या के अलावा कटका से मायंग तक सड़क जर्जर एवं जानलेवा हो गई है इससे लोग खासे परेशान हैं। बावजूद स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधि व सरकार सुधि नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जर्जर सड़क का निर्माण एवं जलजमाव की समस्या का समाधान किया जाए। सरकार के सभी वादे छलावा साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की गड्ढा मुक्त बाते फैजाबाद राजमार्ग पर कटका खानपुर में धराशाही नजर आ रही हैं।
शिकायत को अधिकारी कर रहे अनसुना
तो वहीं सौरभ मिश्रा ने बताया कि कई बार शिकायत किया लेकिन हर बार शिकायत को अनसुना कर दिया गया।बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन राहगीर व बैटरी ई-रिक्शा गड्ढों में गिर जाता और लोग घायल हुआ करते हैं। इसको देखते हुए दो बार कटका क्लब द्वारा राज्यमार्ग पर बने गड्ढों में पत्थर (ईट) को डालने का कार्य किया गया।आज हुए कार्यक्रम में राजेश, विनोद, फूलचंद, रवि, राजेन्द्र, सूरज, प्रिंस, वैजनाथ, सतीश व अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :