जब अचानक लापता हुई महिला बच्चों समेत पहुंची थाने , हैरान रह गए लोग

बिहार के समस्तीपुर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है।  छपरा-टाटा एक्सप्रेस से दो बच्चों के साथ एक महिला लापता हो गयी थी।उसे अचानक देखकर लोग हैरान रह गए।  

बिहार के समस्तीपुर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है।  छपरा-टाटा एक्सप्रेस से दो बच्चों के साथ एक महिला लापता (missing woman)हो गयी थी।उसे अचानक देखकर लोग हैरान रह गए।  

महिला आसनसोल में सामान खरीदने के लिए ट्रेन से उतरी थी

महिला पूजा देवी शनिवार को समस्तीपुर रेलवे थाना पहुंची थी। वह महिला अपने बच्चो के साथ जब  थाने पहुंची तो उसे देखकर रेलवे  पुलिस हैरान रह गयी। दरअसल , वह महिला आसनसोल में सामान खरीदने के लिए ट्रेन से उतरी थी। उसके उतरने के बाद ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन चलने कि वजह से वह फिर ट्रेन में नहीं चढ़ सकी।

 ये भी पढ़ें – उन्नाव: शादी के दूसरे दिन ही हुआ कुछ ऐसा कि रुक नहीं रहे ‘दुल्हन के आंसू’

उसके बाद वह किसी तरह वैशाली में रहने वाली अपनी मौसी के घर चली गयी थी। जहां से पुलिस की पहल पर वह शनिवार दोपहर बाद समस्तीपुर रेल थाना आयी।

मोबाइल का स्वीच क्यों ऑफ आ रहा था

हालांकि उसने इस बात का खुलासा नहीं किया कि सामान खरीदने के लिए जब वह उतरी तो बच्चों के अलावा बैग लेकर क्यों उतरी थी। उतरने के बाद उसके मोबाइल का स्वीच क्यों ऑफ आ रहा था।

ये भी पढ़ें – कौशाम्बी: युवती से शोहदा कर रहा था छेड़छाड़, फिर युवती ने दिया ऐसा जवाब कि देख दंग रह गए लोग

गौरतलब है कि आसनसोल में रेल पुलिस को दिये आवेदन में पूजा के पति ने कहा था कि बच्चे व पत्नी के साथ उसका जेवरात वाला बैग भी गायब है और पत्नी का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे पहले पूजा के लापता होने के मामले में रेल एसपी ने समस्तीपुर और जयनगर रेल पुलिस को अनुसंधान करने और उसका पता लगाने का निर्देश दिया था। जांच के क्रम में रेल पुलिस को पूजा के वैशाली में होने की जानकारी मिली। तब पुलिस ने उसे नाना शिवनंदन झा के माध्यम से रेल थाना बुलवा बयान लिया।उससे लापता होने के संबंध में पूछताछ करने के बाद पीआर बांड पर समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के हरसिंहपुर निवासी उसके नाना के हवाले कर दिया।

Related Articles

Back to top button