जब 20 घंटे फ्रीजर में रखने के बाद भी उठ खड़ी हुई लाश….

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।वहां 70 साल के एक जिंदा

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।वहां 70 साल के एक जिंदा शख्स को परिवार ने 20 घंटे तक मृत शरीर रखनेवाले फ्रीजर में बंद रखा। परिवार को लगा था कि शख्स मर गया है या फिर कुछ घंटों में मर जाएगा। फ्रीजर कंपनी वाला अगर सही वक्त पर ना पहुंचता तो वह शख्स सच में ही मर गया होता।

70 साल के उस जिंदा शख्स का नाम बालासुब्रमण्यम कुमार है। वह तमिलनाडु के सेलम में अपने परिवार के साथ रहते हैं। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर है।

ये भी पढें- लखनऊ : नियम विरुद्ध नियुक्तियों पर योगी की टेढ़ी नज़र, बड़ी कार्रवाई

बालासुब्रमण्यम कुमार सेलम में अपने अपने भाई और परिवार के अन्य लोगों के साथ रहते हैं। खबरों के मुताबिक, जब परिवार से पूछा गया कि उन्होंने जिंदा शख्स को डेड बॉडी रखने वाले फ्रीजर में क्यों रख दिया तो उन्होंने कहा, ‘हमें लगा वह दो घंटे में मरनेवाला है।

दरअसल, परिवार ने एक फ्रीजर कंपनी को फोन किया था। फोन करके कहा कि उन्हें डेड बॉडी वाला फ्रीजर दे जाए और अगली सुबह आकर वापस ले जाए। फ्रीजर वाला शाम 4 बजे फ्रीजर दे गया। लेकिन जब वह अगली सुबह मंगलवार को वापस आया तो देखा कि अंदर रखी बॉडी हिल रही है। मतलब शख्स जिंदा है। शख्स ने बिना देर किए पुलिस को फोन करके सबस बताया। फिर पुलिस आई और शख्स को अस्पताल भेजा गया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button