IPL 2021 के बचे हुए मैच कब और कहा होंगे यहाँ देखें पूरा Schedule, जानिए पहले मैच की तारीख
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने काफी बातचीत और सोच-विचार के बाद ऐलान किया था कि सितंबर से अक्टूबर के बीच IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच कराए जाएंगे. यह मुकाबले पिछले सीजन की तरह यूएई में ही खेले जाएंगे.
दरअसल तारीख शेड्यूल जारी न होने के पीछे का कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2021 है. वेस्टइंडीज में 28 अगस्त से सीपीएल शुरू हो रहा है. ये 19 सितंबर तक चलेगा. वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सभी टीमों से आईपीएल खेलते हैं कई टीमों के तो अहम खिलाड़ी भी हैं. अगर आईपीएल 20 सितंबर से पहले शुरू हो जाएगा तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कुछ मैच मिस कर सकते हैं.
सीपीएल का फाइनल 19 सितंबर को होगा, ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी 20 सितंबर से पहले यूएई नहीं पहुंच सकते. यूएई पहुंचने के बाद भी हो सकता है कि उन्हें कुछ दिन के लिए क्वारंटीन में रहना पड़े. ऐसे में बहुत देर हो जाएगी. वैसे भी आईपीएल के अब 31 मैच ही बचे हैं.
हालांकि BCCI की ओर से टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. वैसे यह साफ है कि आईपीएल 2021 का दूसरा हिस्सा सितंबर के मध्य से शुरू होगा और अक्टूबर के मध्य तक खत्म हो जाएगा. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू हो सकता है और 10 अक्टूबर को इसका फाइनल खेला जा सकता है. इनसाइड स्पोर्ट नाम की वेबसाइट ने यह खबर दी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :