20 दिनों से खुले में पड़े गेहूं की अडींग क्रय केंद्र पर नहीं हुई तुलाई, किसानों में रोष व्याप्त

गोवर्धन, अडींग, एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि भेज रही है तो वहीं सूबे की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने में जुटर है. लेकिन वही गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडींग सहित समस्त ग्रामीण अंचलों के किसान बेहाल हैं.

यहां गेहूं की अच्छी पैदावार के बाद किसानों को अपना गेंहूं बेचने के लिए लोहे के चने चबाने पड़ रहे हैं.मौजूदा हालात की तस्वीरें किसानों की परेशानी बयां कर रही हैं. यहां 20 दिन बीतने के बाद भी गांव अडींग क्रय केंद्र पर किसानों के गेहूं की तुलाई नहीं हो पा रही है टोकन लेने के बावजूद अब तक गेहूं नहीं बिका.किसानों का आरोप है की अडींग क्रय केंद्र पर किसान 20 दिनों से अपने गेहूं को लेकर रात और दिन रखवाली कर रहे हैं.

यहां गाय बंदर व अन्य जानवरों के डर से किसानों को रात को यहीं क्रय केंद्र पर सोना पड़ रहा है.उसके बावजूद भी खुले में पड़ा किसान का गेंहू बर्बाद हो रहा है.लेकिन यहां क्रय केंद्र पर समय से तुलाई न होने से किसानों में रोष व्याप्त है.क्रय केंद्र पर कभी बारदाना न आने का बहाना तो कभी लेवर न आने का बहाना बना दिया जाता है.जिससे किसान खासे परेशान हैं.इस मौके पर भगवानदास यादव, महेश सैनी,गिर्राज बघेल, बच्चू सिंह आदि किसानों ने शासन प्रशासन से समय से गेहूं तुलाई की समस्या से निजात पाने की गुहार लगाई है.

संवाददाता : योगेश भारद्वाज, मथुरा

Related Articles

Back to top button