WhatsApp पर किसी अनजान शख्स से छिपाना चाहते हैं अपनी पर्सनल चैट, तो देखें ये ट्रिक्स
पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में है. इस ऐप में काफी सारे ऐसे फीचर्स हैं जिनके इस्तेमाल से आपका एक्सपीरिएंस और भी शानदार हो जाता है.
इन्हीं में से हम एक बेहद खास फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं. इसकी मदद से अपनी पर्सनल चैट को दूसरों से हाइड कर सकते हैं. इस फीचर का नाम है Archive chat. आइए जानते हैं इसे कैसे यूज कर सकते हैं.
Archive कर अपनी चैट छिपाए
- अपनी चैट छुपाने के लिए आप सबसे पहले अपने WhatsApp ओपन करें।
- अब जो चैट आपको छुपानी है उसे टैप कर थोड़ी देर के लिए hold करें।
- अब ऊपर की तरफ आपको archive का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें। यह करने के बाद आपकी चैट छिप जाएगी।
छिपी हुई WhatsApp चैट कैसे वापस लाए –
- छिपी हुई चैट वापस लेन के लिए सबसे पहले आप अपना whatsApp ओपन करें।
- अब उसके बाद चैट screen में सबसे निचे जाए।
- वह पर आपको Archived नमक विकल्प दिखेगा अब उस पर टैप करें।
- अब आपको जो चैट वापस लानी है, उसको टैप और थोड़ी देर hold करें।
- अब Unarchive के विकल्प पर टैप करें। अब आपकी छिपी हुई चैट वापस आ जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :