अब आप एक साथ चार डिवाइस में चला सकेंगे अपना WhatsApp , जाने कैसे ?

वॉट्सऐप के मल्टी-डिवाइस फीचर को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। अब पता चला है कि वॉट्सऐप यूजर्स जल्द एक साथ 4 डिवाइस में एक अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

वॉट्सऐप को ट्रैक करने वाले ट्विटर अकाउंट WABetaInfo ने एक् टवीट किया है। इस टवीट में बताया गया है कि वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट को 4 डिवाइसेज में इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ऐप सभी डिवाइसेज में डेटा सिंक करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करेगा।

हालांकि, फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी उन यूजर्स के लिए मोबाइल डेटा ऑप्शन चुनने का विकल्प दे सकता है जिनके पास वाई-फाई कनेक्शन नहीं है लेकिन वे अपना अकाउंट अलग-अलग डिवाइसेज पर इस्तेमाल करना चाहते हैं।

WABetaInfo ने जिक्र किया है कि नए फीचर पर अभी काम चल रहा है। इसका मतलब है कि अभी लेटेस्ट बीटा वर्जन में यह फीचर नहीं है और इंटरनल टेस्टिंग तक ही सीमित है।

Related Articles

Back to top button