अब WhatsApp ने प्राइवेसी को लेकर दिया बड़ा बयान, कॉल और मैसेज…
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी नीतियों को लाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद उसकी नीतियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपनी नई प्राइवेसी नीतियों को लाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद उसकी नीतियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. व्हाट्सएप की नई नीतियों के लाने की घोषणा के बाद यूजर्स दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की तरफ भागने लगे हैं. टेलीग्राम और सिग्नल पर लोग अपना अकाउंट बना रहे हैं. इसके साथ ही ट्विटर और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप को छोड़ने की अपील की जा रही है.
इन सबके बीच WhatsApp ने अपनी नीतियों को लेकर कहा है कि, यूजर्स के कॉल और मैसेज पूरी तरह से सुरक्षित होंगे और उन्हें न तो कंपनी सुन सकेगी और ना ही मैसेज को पढ़ सकेगी. कंपनी ने अपनी तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, हम 100 फीसदी साफ कर दें कि, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए आपके प्राइवेट मैसेज आगे भी सुरक्षित रहेंगे.
WhatsApp ने कहा है कि, कंपनी इस बात पर नजर नहीं रखती है कि, यूजर किसे कॉल या मैसेज कर रहा है. कंपनी का मानना है कि, यूजर्स का रिकॉर्ड रखना प्राइवेसी और सिक्योरिटी दोनों तरह से खतरा है इसलिए हम ऐसा नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: 8 फरवरी से बंद हो जाएगा आपका व्हाट्सएप !
कपंनी ने ये भी बताया कि, व्हाट्सएप या फेसबुक आपके द्वारा शेयर की गई लोकेशन को नहीं देख सकता है. अपडेटेड प्राइवेसी नीति के तहत हम फोन नंबर और IP एड्रेस जैसी जानकारी के जरिए यूजर की जनरल लोकेशन का पता रखते हैं.
बता दें कि, व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लाने की बात कही थी. जिसके लिए अपडेट देना शुरू कर दिया था. व्हाट्सएप ने बताया था कि, कैसे यूजर्स के डेटा की प्रोसेसिंग की जाती है और उन्हें फेसबुक के साथ कैसे साझा किया जाता है. व्हाट्सएप ने साफ कर दिया है कि, नई प्राइवेसी पॉलिसी से यूजर्स 8 फरवरी तक सहमत होना होगा. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट बंद हो जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :