WhatsApp ने अपने यूज़र्स को देखते हुए लांच किये दो नए धांसू फ़ीचर्स

WhatsApp अपने बीटा प्रोग्राम में अपने यूजर्स के लिए 2 नए शानदार फीचर्स लेकर आया है। WhatsApp के ये दोनों फीचर्स फ़िलहाल के लिए केवल एंड्रॉयड फ़ोन्स में ही वर्क करेगा।

WhatsApp अपने बीटा प्रोग्राम में अपने यूजर्स के लिए 2 नए शानदार फीचर्स लेकर आया है। WhatsApp के ये दोनों फीचर्स फ़िलहाल के लिए केवल एंड्रॉयड फ़ोन्स में ही वर्क करेगा। ये दोनों नए फीचर्स WhatsApp चैट से जुड़े हुए है। नए फीचर्स का सबसे पहले फ़ायदा उन यूजर्स को होगा जो चैट में वॉयस नोट्स का काफ़ी इस्तेमाल करते है। ऐसा देखा गया है कि WhatsApp के ज्यादा तर यूजर्स मैसेज को टाइप करने की जगह वॉयस नोट्स का उपयोग करते है।

WhatsApp, Turkey make contradictory statements on data privacy update -  Latest News

इस नए फीचर के आ जाने के बाद अब यूज़र्स को वॉयस नोट्स में अब सीधी लाइन की जगह वेवफॉर्म दिखेंगे। वॉयस नोट्स को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए WhatsApp बीटा में वॉयस नोट्स वेवफॉर्म्स को जोड़ा गया है।

यह भी पढ़े : 10.49 लाख रूपए की शुरूआती कीमत के साथ लांच हुई Skoda Kushaq, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

वॉयस नोट्स के नए फीचर के साथ है एक दिक्क्त

WaBetaInfo में दी गयी जानकारी के मुताबिक WhatsApp के इस नए फीचर को इस्तेमाल करने में कुछ यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूज़र्स को दिक्क्त वॉयस नोट्स को अलग-अलग जगह से प्ले या पॉज करते वक़्त हो सकती है। ये समस्या डार्क मोड के एक्टिव होने के वक्त होगी क्योंकि वॉयस नोट्स वेवफॉर्म्स डार्क मोड में ज्यादा विजिबल नहीं होंगे। इस वजह से WhatsApp यूज़र्स को दिक्क्त हो सकती है।

ये दोनों नए फीचर्स एंड्रॉयड वर्जन 2.21.13.17 में सभी बीटा यूज़र्स को नजर आएगा।

WhatsApp multi-device feature: Beta version to support 4 devices, one phone

अब अपने करीबी दोस्तों को भेज सकेंगे स्टिकर पैक्स

WhatsApp का दूसरा नया फीचर चैट में यूज़ होने वाले स्टिकर से संबंधित है। यूज़र्स को इस बात का बस ध्यान रखना होगा कि स्टिकर पैक्स वो फॉरवर्ड कर रहे है वो डाउनलोड हो। आपको बता दे कि WhatsApp का ये फीचर iPhone यूजर्स के लिए पहले से ही मौजूद है।

यह भी पढ़े : 2022 विधानसभा चुनाव : नितीश कुमार के इस फैसले के बाद बुरी तरह फंसी भाजपा

यूज़र्स नए फीचर्स ऐसे कर सकते है चेक

कई बार ये देखा गया हैं कि लोगों को इस बात को जानने में काफ़ी परेशानी होती है कि नया फीचर उनके ऐप पे आया है या नहीं, तो इस परेशानी से बचने के लिए आपको WhatsApp स्टिकर स्टोर में जाकर एक Sticker Pack सेलेक्ट करें। स्टिकर स्टोर मैसेजिंग ऐप आपको इमोजी सेक्शन में मिलेगा। अगर आपको स्टिकर स्टोर में स्टिकर पैक में ऊपर की तरफ फॉर्वर्ड बटन दिखा रहा है तो आपके WhatsApp पर यह फीचर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button