IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल password को हिंदी में क्या कहते हैं?
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं. जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है.
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं. जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है. दोस्तों आज हम आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले और ट्रिकी टाइप प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-पासवर्ड (password) को हिंदी में “कूट शब्द” कहते है।
– आप सिर्फ 2 का उपयोग करते हुए 23 कैसे लिख सकते हो
जवाब- 22+2/२
–सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है
जवाब- चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है लेकिन इसे सुनार नहीं बेचता है. यह भी एक ट्रिकी प्रश्न है इसमें आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत होती है।
– बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- अधिकोष
– “वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है
जवाब- यह एक ट्रिकी प्रश्न है. वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर ‘व’ ही आता है. दोस्तों यह प्रश्न सर को घुमा देने वाला था लेकिन इसका जवाब बहुत ही आसान था.” – IAS इंटरव्यू में पूछा गया, वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
– भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा
– एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?
जवाब- प्रश्न में ही उत्तर है. ध्यान से पढ़ियें यहाँ 1 टेबल पर है और 2 प्लेट में है तो हो गये न तीन सेब. अब सबके हिस्से में एक-एक सेब आएगा।
– मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है?
जवाब- मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है.
– दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है.
ये कैसे मुमकिन है ?
जवाब- क्योंकि, मई एक जगह का नाम है.
– इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई. कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा– what is before YOU ? जवाब- कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया. जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U'(alphabet) के पहले क्या आता है ? तो ‘U’ के पहले ‘T'(alphabet) आता है. इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा.
– एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ? जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है.
– एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं. बिल्ली का नाम क्या है ?
जवाब- क्या. इसका जवाब, सवाल में ही है. बिल्ली का नाम ‘क्या’ है.
– किस व्यक्ति का दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क चुका है?
जवाब- नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहलेरखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक रहा था।
– रेल पटरियों के किनारे लगे W/L( Wistle board) बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब- W/L( Wistle board) का मतलब हार्न बजाना से है. जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहा हार्न बजाना होता है.
– औरत का ऐसा कौन सा रूप है। जिसे सब देखते है। लेकिन उसका पति कभी नही देख सकता
जवाब – विधवा का रूप।
– दो घरों मे आग लगी है। एक घर अमीर का है। और दूसरा गरीब का। पुलिस किस घर की आग को पहले बुझाएगी।
जवाब – पुलिस कब से आग बुझाने लगी।
– वो कौन है जो पूरे एक महीने बाद आपके पास आती है। और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है।
जवाब – तारीख़, क्योंकि कोई भी तारीख़ एक महीने के बाद ही आती है। लेकिन 24 घंटे बाद चली जाती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :