क्या पंजाब सरकार की तरह भारतीय रेलवे भी करने जा रहा है ये बड़ी गलती?

कोरोना महामारी अब भी जारी है। दिन पर दिन मरीजों कि संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे हालातों में भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है। भारतीय रेलवे कल से 15 ए सी ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है।

आपको याद होगा कि अभी हाल ही में पंजाब सरकार ने नांदेड़ से श्रद्धालुओं को लाने के लिए वाल्वो की ए सी बसें भेंजी थी। उसके बाद पंजाब में क्या हुआ ये किसी को भी बताने कि जरूरत नहीं है। और न ही ये बात केंद्र सरकार से छुपी हुई है। फिर एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि सरकार ने ए सी ट्रेनों का ही संचालन शुरू करने का निर्णय क्यों लिया।

क्या सरकार को इस बात का इल्म नहीं है कि ए सी के कोरो ना वायरस तेजी से फैलता है। फिर इतनी बड़ी लापरवाही सरकार क्यों करने जा रही है और वो तब जब देश में कोरो ना संक्रमित मरीजों की संख्या 670000 के पार पहुंच चुकी है और रोजाना सबसे ज्यादा 4200 से भी ज्यादा मरीज इस संक्रमण से संक्रमित हो रहे है।

सरकार की ये गलती कहीं देश को कोरो ना के तीसरे चरण में प्रवेश न करा दे। अब से थोड़ी देर बाद ही ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

उसके बाद आगे क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा। मगर इससे कोरो ना महामारी और बढ़ी तो उसका ज़िम्मेदार कौन होगा?

Related Articles

Back to top button