कांग्रेस के 7 सांसदों ने ऐसा क्या किया, जो पूरे सत्र से बाहर करने की स्पीकर ने दी सज़ा

बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए अड़ा है। उसने गुरुवार को लगातार चौथे दिन लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान सभापति वैंकेया नायडू नारेबाजी से नाराज हो गए। उन्होंने सांसदों से कहा कि ये संसद है, कोई बाजार नहीं। उधर, हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी नहीं चल पा रही है। स्पीकर ओम बिड़ला सदन में विपक्ष के व्यवहार से दुखी हैं। वे आज दूसरे दिन भी लोकसभा नहीं आए। विपक्ष के शोर-शराबे से बुधवार को भी संसद में कोई कामकाज नहीं हुआ।

बिड़ला की गैर-मौजूदगी में बीजद सांसद भृर्तहरि मेहताब ने लोकसभा का संचालन किया। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस, तृणमूल, सपा, बसपा, द्रमुक, माकपा समेत अन्य दलाें ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग की। विपक्षी सांसदों ने माेदी सरकार शर्म कराे, प्रधानमंत्री जवाब दाे के नारे भी लगाए। कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। मेहताब ने सांसदों से शांति बनाने और अपनी सीट पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज कोरोनावायरस की स्थिति पर चर्चा होनी है। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा तो मेहताब ने कहा कि इन दिनों सदन के माहौल को लेकर स्पीकर (ओम बिड़ला) काफी दुखी हैं।

इससे पहले बुधवार काे भी ओम बिड़ला लोकसभा में नहीं गए। वे पूरे दिन अपने चैंबर में ही रहे थे। उनकी जगह पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया। बताया जा रहा है कि बिड़ला मंगलवार शाम सदन में महिला सांसद के साथ हुई धक्का-मुक्की की घटना से खफा हैं।

हिंसा पर चर्चा नहीं होती तो सदन नहीं चलने देंगे: विपक्ष

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चाैधरी ने बुधवार को कहा था कि जब तक सरकार हिंसा पर चर्चा नहीं कराएगी, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जाेशी पहले ही कह चुके हैं कि हाेली के बाद 11 मार्च काे लाेकसभा और 12 मार्च काे राज्यसभा में चर्चा कराई जा सकती है। स्पीकर ओम बिड़ला भी इससे सहमत हैं।

सांसद बेनीवाल ने सोनिया और राहुल के कोरोनावायरस टेस्ट कराने की मांग की

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में कहा कि इटली कोरोनावायरस से प्रभावित हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी हाल ही में इटली से लौटे हैं। मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि उन दोनों का कोरोनावायरस टेस्ट कराया जाए। दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही जब दूसरी बार शुरू हुई तो कांग्रेस सांसदों ने बेनीवाल से अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने और उन्हें निलंबित करने की मांग की। कांग्रेस सांसदों ने नारेबाजी करने लगे। स्पीकर की जिम्मेदारी निभा रही रमा देवी ने कांग्रेस सांसदों को शांत रहने के लिए कहा। इसके बाद भी जब वे शांत नहीं हुए तो सदन की कार्यवाही तीसरी बार स्थगित कर दी गई।

Related Articles

Back to top button