यूक्रेन में मारे गए एक भारतीय छात्र के शव की वापसी पर क्या बोले -एस. जयशंकर
मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बयान दिया. एस जयशंकर ने कहा, "ख़ारकीएव मेडिकल यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञाननागोउदर की मौत हो गई।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 21 दिन हो चुके हैं. लेकिन कीव अभी भी सुरक्षित है. ऐसे में एक्सपर्ट्स को चिंता है कि कही ये जंग अब परमाणु युद्ध की तरफ ना चली जाए। वहीं यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत को 15 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक उनका शव भारत नहीं आया है। नवीन का शव भारत कब आएगा इस पर कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बयान दिया. एस जयशंकर ने कहा, “ख़ारकीएव मेडिकल यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञाननागोउदर की मौत हो गई। हम उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हैं. यूक्रेन में हमारा दूतावास उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।
आप को बता दे कि नवीन कर्नाटक में हावेरी ज़िले के रानेबेन्नूर तालुका के चलगेरी गांव के रहने वाले थे। नवीन पिछले चार साल से ख़ारकीएव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे। खारकीएव में हुए एक हमले में नवीन की मौत हो गई थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :