वेस्टइंडीज टीम के बैट्समैन क्रिस गेल ने वीडियो शेयर कर पीएम मोदी को कहा ‘शुक्रिया’, ये हैं बड़ी वजह

भारत अब कोरोना महामारी के साथ पूरी ताकत से लड़ रहा है और पूरी दुनिया में भी वैक्सीन भेज रहा है. भारत ने ज्यादातर देशों में वैक्सीन पहुंचाई है. जिसके बाद प्रत्येक देश के नागरिकों ने भारत और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. अब भारत ने हाल ही में जमैका को कोरोना वैक्सीन भेजी है, जिसके बाद विंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने पीएम मोदी देश को धन्यवाद कहा है।

जमैका में स्थित भारतीय उच्चायोग ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पत क्रिस गेल का एक विडियो जारी किया है। जिसमें गेल ने पीएम मोदी को इसके लिए शुक्रिया कह और मेड इन इण्डिया नाम से एक शानदार गिफ्ट भी बताया है।

बता दें कि इस महीने 8 मार्च को भारत सरकार ने जमैका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक भेजी थी। जिसके बाद जमैका ने भारत को कोरोनावायरस टीकों की खुराक भेजने के लिए धन्यवाद दिया था।

एक ट्वीट में, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस ने कहा था, “मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कल दोपहर को, हमें भारत सरकार द्वारा दान की गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक की पहली खेप मिली। हम सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

 

Related Articles

Back to top button