पश्चिमी दिल्ली: स्कूल में नौ छात्राएं निकली कोरोना पॉजिटिव, स्कूल स्टाफ में मचा हड़कंप

पूरे देश में कोरोना (Corona) वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

पूरे देश में कोरोना (Corona) वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जहां एक तरफ देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना कहर दिखा रहा है।

ये भी पढ़ें-अगर आप भी नाखून के आसपास निकलने वाली चमड़ी से हैं परेशान तो जरूर अपनाएं ये तरीके

कोरोना (Corona)संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार पहले से काफी तेज है। महाराष्ट्र, पंजाब और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, इसके चलते कई तरह की रोक लगाईं जा रहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के मामलों में 10 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है। इस साल 16 फरवरी को देश में कोरोना के केस सिर्फ 9,121 आए थे, जिसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है।

ये भी पढ़ें-हेल्थ के लिए बेस्ट है ऐवकाडो, खाने से होंगे गजब के फायदे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona)वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली में आज से ही नाइट कर्फ्यू लागू होगा। कर्फ्यू का वक्त रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इस दौरान सारी जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को राहत दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-गर्मी में दाद व खुजली से हैं परेशान, तो देसी नुस्खों से करें उपचार

इसी बीच सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के एक स्कूल में 9 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं, वहीं इस खबर के बाद से ही स्कूल के स्टाफ और छात्राओं के बीच हड़कंप मता गया। आपको बता दें कि इसके चलते दिल्ली के इस स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लक्षण दिखाई देने पर पश्चिमी दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित आर्य कन्या गुरुकुल स्कूल की छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया, वहीं 9 लड़कियां जिसमें पॉजिटिव मिली, इसके बाद प्रबंधन में स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।

इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि एक साध्वी ने अवैध रूप से इस गुरुकुल पर कब्जा कर लिया है। वह ठीक नहीं थी फिर स्कूल में आई और बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए।

Related Articles

Back to top button