West Bengal Election 2021: पूर्वी मिदनापुर में फायरिंग-2 सुरक्षाकर्मी घायल, EC से शिकायत करेंगे BJP-TMC
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के पहले चरण के तहत 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान (Voting) जारी है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के पहले चरण के तहत 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान (Voting) जारी है। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बंगाल में सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी वोटिंग हुई है। इस दौरान भाजपा की ओर से टीएमसी पर वोटिंग को प्रभावित करने का भी आरोप लगाएं जा रहे हैं।
वोटिंग में हिंसक झड़प
वहीं, वोटिंग (Voting) शुरू होने के कुछ समय बाद ही हिंसक झड़पों की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। पूर्वी मिदनापुर में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की खबर है, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल होने की भी सूचना है। भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े लोग अरगोला पंचायत क्षेत्र में लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
TMC और BJP चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
बंगाल में TMC ने चुनाव आयोग की एप में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इसी सिलसिले में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल 12 बजे चुनाव से शिकायत करने जाएगा। वहीं, BJP ने उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले किये जाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग से करने जाएंगे।
191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
आपको बता दें कि इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाताओं के वोट से 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में पुरुलिया जिले की सभी 9 सीटों, बांकुड़ा की 4 सीटों, झाड़ग्राम की 4 सीटों, पश्चिम मेदिनीपुर की 6 और पूर्व मेदिनीपुर की 7 सीटों पर मतदान (Voting) होगा। मतदान के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- आगरा में शहीद दरोगा प्रशांत यादव को दी गई अंतिम विदाई, नम आंखों से पुलिस अधिकारियों ने दिया अर्थी को कंधा
ये भी पढ़ें- एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ने पर भ्रष्ट तहसीलदार ने किया ऐसा काम, जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- UP Panchayat chunav: 4 चरणों में वोटिंग, 2 मई को परिणाम, जानें किस जिले में कब होगा मतदान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :