मिशन बंगाल पर बीजेपी- सोनार बांग्ला कैंपेन किया लांच, ये है पूरा प्लान…

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपनी पकड़ को लगातार मजबूत कर रही है. गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अभिनेत्री पायल सरकार ने भाजपा ज्वॉइन कर लिया. पायल सरकार टॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं. वहीं जेपी नड्डा ने सोनार बांग्ला कैंपेन की शुरूआत की. इस मिशन के जरिए बीजेपी करीब 2 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी और चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगेगी.

पश्चिम बंगाल (west bengal) में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपनी पकड़ को लगातार मजबूत कर रही है. गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अभिनेत्री पायल सरकार ने भाजपा ज्वॉइन कर लिया. पायल सरकार टॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं. वहीं जेपी नड्डा ने सोनार बांग्ला कैंपेन की शुरूआत की. इस मिशन के जरिए बीजेपी करीब 2 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी और चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगेगी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिशन लांच करते हुए कहा, बंगाल (west bengal) की जनता सोनार बांग्ला बनाने में कैसे योगदान कर सकती है, हम उसे अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. इस मिशन में दो करोड़ सुझावों को लिया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा, इस मिशन के जरिए हर विधानसभा में 100 सुझाव पेटी रखी जाएंगी जिससे लोग अपने सुझाव दे सकें और सोनार बांग्ला बनाने में उनका योगदान लिया जा सके.

यह भी पढ़ें- Farm Laws: राकेश टिकैत बोले- कानून वापस नहीं हुए तो इंडिया गेट के पास हल चलाकर फसल उगाएंगे

जेपी नड्डा ने अमित शाह के उस बयान को एक बार फिर से दोहराया है. जेपी नड्डा ने कहा है कि, बंगाल (west bengal) में बीजेपी की सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना , किसान सम्मान निधि योजना और फसल बीमा योजना को लागू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की पहली कैबिनेट में ही किसान सम्मान निधि का पिछला पैसा यानी कि, 18-18 हजार रुपये किसानों के खाते में दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button