पश्चिम बंगाल के चुनाव में ‘दीदी’ का साथ देंगे इस पार्टी के प्रमुख, बोले- नफरत फैलाने वालों को…

पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव के लिए कई राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं।

पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव के लिए कई राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी नफरत फैलाने वालों को हराने के लिये चुनाव न लड़कर ममता दीदी की मदद करेगी।

‘नफरत फैलाकर चुनाव जीतना चाह रही है बीजेपी’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाकर चुनाव जीतना चाह रही है। ऐसी पार्टी को हराने के लिये सबको साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2017 में भी नफरत फैलाकर यहां का चुनाव जीती है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लगने के अगले दिन ही डॉक्टर को हुआ कोरोना, पत्नी…

सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए सपा प्रमुख

बता दें कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को श्रावस्ती जिले में आयोजित सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा बीजेपी सरकार बताए कि कोरोना वैक्सीन कब तक गरीबों को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: रिकी पोंटिंग ने शार्दुल ठाकुर और सुंदर को लेकर कही बड़ी बात, जज्बा…

‘कृषि कानून किसानों के लिए साबित होगा डेथ कानून’

आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसानों के खिलाफ कृषि कानून किसानों के लिए डेथ कानून साबित होगा। समाजवादी पार्टी कृषि कानून का खुलकर विरोध करती रहेगी।

यह भी पढ़ें-  IND Vs AUS: जानें, आखिर क्यों सिर्फ 23 रन बनाकर भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए ऋषभ पंत ?

बीजेपी पर अखिलेश यादव का तंज 

बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने के लिये मिस कॉल नम्बर जारी करती है। बीजेपी वो नम्बर बताए जिसपर मिस कॉल करके किसानों को एमएसपी मिल जाए।

Related Articles

Back to top button