ममता बनर्जी के बयान पर ओवैसी का पलटवार, बोले- अभी तक उनका पाला अच्छे मुसलमानों से नहीं पड़ा है…

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा फिर चढ़ने लगा है। राजनीतिक पार्टियों के बीच तकरार बढ़ने लगी हैं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा फिर चढ़ने लगा है। राजनीतिक पार्टियों के बीच तकरार बढ़ने लगी हैं। इसी दौरान सत्ताधारी टीएमसी की प्रमुख और पं. बंगाल की मुख्यमंत्री मनता बनर्जी (Mamata Banerjee) और एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बीच बयानबाजी तेज हो गई है और दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

ममता बनर्जी पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का हमला

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि ममता बनर्जी का पाला अभी तक अच्छे मुसलमानों से नहीं पड़ा है।

उन्होंने (Asaduddin Owaisi) ट्वीट में लिखा, ‘अभी तक कोई ऐसा व्‍यक्ति पैदा नहीं हुआ, जो मुझे पैसे से खरीद सके। उनके (ममता बनर्जी) आरोप आधारहीन हैं और वह बेचैन हैं। उन्हें अपने घर की चिंता करनी चाहिए। उनके खुद के कितने अधिक लोग बीजेपी में जा रहे हैं। उन्होंने बिहार के उन वोटरों का अपमान किया है, जिन्होंने हमें वोट दिया था।’

यह भी पढ़ें : अगर आप भी अपने शत्रुओं को करना चाहते हैं पराजित, तो हमेशा याद रखें चाणक्य की ये खात बातें…

मुस्लमानों को लेकर ममता बनर्जी ने कही थी ये बात…

आपको बता दें कि प. बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक रैली में कहा था, ‘मुस्लिम वोट को बांटने के लिए बीजेपी हैदराबाद की एक पार्टी को लाने के लिए पैसे खर्च कर रही है, ताकि हिंदू मुस्लिम मतों का विभाजन किया जा सके। बिहार चुनाव इसका ताजा उदाहरण है।’

यह भी पढ़ें : चाणक्य नीति: नौकरी में जब भी हो कोई परेशानी तो इन बातों को करें फॉलो

ममता बनर्जी के बयान की Asaduddin Owaisi ने की आलोचना

वहीं, मुख्यमंत्री ममता के बयान की आलोचना करते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यह भी कहा कि मुस्लिम उनकी (ममता बनर्जी) जागीर नहीं है। उन्होंने (ओवैसी ) ट्वीटर कर कहा कि ‘अब तक आपका पाला आज्ञाकारी मीर जाफरों और सादिकों से पड़ा है। आप उन मुस्लिमों को पसंद नहीं करतीं, जो अपने लिए सोचते और बोलते हैं। याद रखिये बिहार में उन पार्टियों का क्या हुआ, जो अपनी विफलता के लिए ‘वोट कटवा’ पार्टियों को दोष देती थीं। मुस्लिम मतदाता आपकी जागीर नहीं है।’

Related Articles

Back to top button