जब माँथे पर पसीना और काँप रहे थे सेना प्रमुख के पैर, डर के मारे किया…
नई दिल्ली. पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी 2019 को भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान आर्मी और वहां की सरकार भले ही हमेशा से सवाल उठाती रही हो, लेकिन अब पाकिस्तान की संसद में इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है.
एयरस्ट्रइाक के बाद पाकिस्तान में भारत और मोदी सरकार को लेकर किस तरह का खौफ था उसकी जानकारी खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने दी है. वहीं, पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, ‘भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था. बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था.’
अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इसी दौरान अभिनंदन का विमान सीमा पार कर गया था और पाकिस्तान के निशाने पर आ गया था। अभिनंदन पैराशूट से कूद गए, लेकिन वे पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे, जहां उन्हें बंदी बना लिया गया था।
BIG: Pakistan’s Member of Parliament Ayaz Sadiq makes explosive claim, says, Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi begged before them to let Wing Cdr. Abhinandan cross back to India or else at 9pm that day India would launch attack on Pakistan. pic.twitter.com/OOjCkj39rY
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 28, 2020
उन्हें छोड़ने के लिए भारत ने भारी दबाव बनाया था। इसी दौरान शाह ने यह अहम बैठक की थी। अयाज सादिक के मुताबिक इस बैठक में इमरान खान को भी शामिल होना था, लेकिन वो नहीं आए। सादिक ने दावा किया कि बैठक में आए सेना प्रमुख बाजवा के पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था। कुरैशी ने कहा था कि हमने अभिनंदन को रात 9 बजे तक नहीं छोड़ा तो भारत पाकिस्तान पर हमला कर देगा। पाकिस्तान ने एक मार्च, 2019 को अटारी बॉर्डर पर सही सलामत अभिनंदन को भारत को सौंप दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :