हमीरपुर : सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक का स्वागत, सरकार पर साधा निशाना
कहा कि बीजेपी सरकार ने झूठे वादे कर सरकार तो बना ली लेकिन बेरोजगारी व महंगाई ने आम लोगो को हलकान कर दिया
जिले में आज सपा में शामिल होकर कांग्रेस पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी जिला मुख्यालय सपा कार्यलय पहुचे यहां सपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका गांधी से उनके पीआरओ द्वारा मुलाकात न करवाने का हवाला देते हुए कांग्रेस से अलग होने की बात की। साथ ही साथ उन्होंने महगाई,बेरोजगारी और पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य व्रद्धि पर बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा।
हमीरपुर जिला मुख्यालय के सपा कार्यालय में पहुचे। पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी ने कहा की वो राहुल गांधी के काफी करीबी थे। लेकिन प्रियंका गांधी ने जब से कमान सम्हाली है तब से उनका पीआरओ उनकी मुलाकात प्रियंका से नही होने दे रहा था। इसी उपेक्षा से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
अब वो समाजवादी विचारधारा के साथ सपा में शामिल हुये है। वही विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार ने झूठे वादे कर सरकार तो बना ली। लेकीन बेरोजगारी, महंगाई और डीजल पट्रोल के मूल्य वृद्धि ने आम लोगो को हलकान कर दिया है। अब 2022 से जनता बीजेपी को सबक सिखाना शुरू कर देगी।
गयादीन अनुरागी(पूर्व विधायक)
रिपोर्टर : मुकेश कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :