अमेठी : चप्पलों की माला से करेंगी माननीयों का गांव में स्वागत : ग्रामीण महिलाएं , जाने कहाँ ?
"रोड नहीं तो वोट नहीं" का बैनर लगा गांव के बाहर, शिकायत के बावजूद अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई
गांव में रास्ता न बनने से नाराज दलित बस्ती के ग्रामीणों ने गांव के बाहर “रास्ता नही तो वोट नही” का बोर्ड लगा कर विरोध किया है। ग्रामीणों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों को सरकार की सुविधाएं नही मिल पा रही है। सांसद,विधायक,जिला अध्यक्ष से शिकायत के बावजूद अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री सुरेश पासी के क्षेत्र में आने वाले मिश्रौली गांव के पूरे ईश्वरी लाला का पुरवा के ग्रामीणों ने गांव के बाहर निकलने का रास्ता ना होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय नेता लोग आते हैं वोट लेकर चले जाते हैं। इस बार हम लोगों ने फैसला किया है कि जब तक रास्ता नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं डालेंगे।
संबंधी गांव में आना नहीं चाहते
गांव की महिला जसमता ने बताया कि हमारे गांव में जब से रेलवे लाइन बन गई है। तब से गांव में आने जाने के लिए रास्ता बंद हो गया है। आज तक किसी ने रास्ता नहीं बनवाया हम लोगों को दवा कराने के लिए जाना हो या बच्चों को स्कूल जाना हो इसके लिए रेलवे ट्रैक पारकर जाना पड़ता है। आए दिन जानवर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं यही नहीं हम लोगों के घर में जब शादी विवाह पड़ता है।
जसमता(ग्रामीण महिला)
तो गांव के बाहर बारात रोकना पड़ता है। वही एक महिला ने बताया कि घर बनवाने के लिए सामान भी लाइन के उस पार उतार कर सिर पर लादकर लाना पड़ता है। यहां तक की रिश्तेदार वह अन्य संबंधी रास्ते की वजह से गांव में आना नहीं चाहते हैं।
वहीं सियाराजी ने बताया कि गांव में कोई भी विकास नहीं हुआ है। जबकि हमारी सांसद स्मृति ईरानी और विधायक सुरेश पासी सरकार में मंत्री हैं। अब हम लोगों ने मन बनाया है कि जो कोई वोट मांगने आएगा उसे चप्पल की माला पहनाऊंगी।
सोनपती(ग्रामीण महिला)
ग्राम प्रधान ने कहा गांव में समस्या बहुत जटिल
वही ग्राम प्रधान सियाराम ने कहा कि गांव में समस्या बहुत जटिल है छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाना हो या किसी की तबीयत खराब हो जाए रास्ता कहीं नहीं है। यहां रास्ता बनना बहुत जरूरी है हम गांव वालों के साथ हैं। संयोग की बात यह है कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और यहाँ की सांसद विधायक दोनों सरकार मे मंत्री हैं और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी जी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीणो की समस्याओ का निराकरण होता भी है या नही।
सियाराम(ग्राम प्रधान)
खबर का असर
डीएम के निर्देश पर बीडीओ व सेकेट्री जगदीशपुर पहुंचे गांव
रिपोर्टर : हंसराज सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :