हमीरपुर : सज गई थी बारात तैयार था दूल्हा पहुंच गया क्वारंटीन सेंटर बारातियों की भी होगी जांच
हमीरपुर में आज उस समय चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया जब बारात जाने के ठीक पहले दूल्हा के कोरोना पाजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया , और दूल्हे की बारात की जगह उसे अस्पताल ले जाना पड़ा ,कोरोना पाजिटिव दूल्हे के शादी समारोह की खबर लगते ही प्रशासनिक टीम ने गांव पहुंकर हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में रोक लगाते हुए दूल्हे को ससुराल की जगह क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया वही बारातियों को भी जांच कर आइसोलेट के लिए कहा है।
मामला जनपद के सिसोलर थाना क्षेत्र के बक्छा गांव का है जहाँ के निवासी जंगबहादुर सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह की कल शादी थी,उसकी बारात महोबा जनपद के गांव असगहा जानी थी।बारात जाने की सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं।घर में नाते रिस्तेदारों का जमावड़ा लगा था। ये सभी लोग बारात की तैयारियों में लगे हुए थे वहीं घर परिवार तथा पड़ोस एवं रिस्तेदारों की महिलाएं शादी की रस्मों रिवाज में व्यस्त थीं। वही दूल्हे के कोरोना पाजिटिव होने की बात को लेकर गांव तथा आस पड़ोस के लोगों में चर्चाओं का बाजार गरम था।
इसी बीच किसी ने कोरोना पाजिटिव दूल्हे के शादी कार्यक्रम की सूचना जिले के आला अधिकारियों को दे दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और मौदहा एसडीएम के निर्देशन में आनन फानन में सिसोलर पुलिस के साथ बक्छा गांव पहुंची कोरोना टीम ने दूल्हे के घर पर चल रहे शादी के सभी कार्यक्रम स्थगित करा दिये हैं और कोरोना पाजिटिव दूल्हे को बारात लेकर ससुराल की जगह सुमेरपुर क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है साथ ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की कोरोना जांच करा आइसोलेट के निर्देश भी दिए गये हैं।
इस घटना से जहाँ दूल्हा पक्ष में शादी के कार्यक्रम में मनहूसियत छा गयी है वहीं दूल्हन पक्ष के लोगों में इस घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया है।और वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए आये सगे सम्बंधियों तथा मेहमानों में उहापोह की स्थिति बन गई है। दूल्हा धर्मेंद्र ने बीती 22 मई को कोरोना की जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पूरे ही मामले से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :