तेज हवाओं के साथ बदला राजधानी का मौसम, कई इलाकों में शुरू हुई बारिश
तेज हवाओं के साथ बदला राजधानी का मौसम, कई इलाकों में शुरू हुई बारिश। जिसकी संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी।
मौसम विज्ञानियों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के साथ निचले स्तर पर सक्रिय पूर्वी हवाओं के असर से राजधानी लखनऊ में 5 मार्च को बदली और बारिश हो सकती है. यह सिलसिला 7 मार्च तक जारी रह सकता है, हालांकि अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा।
बदल सकता है मौसम का मिजाज
- सोमवार को लखनऊ का पारा 29.6 डिग्री पहुंच गया।
- रविवार को लखनऊ में यह 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
- तो वहीँ रात में यह पारा 17 डिग्री से गिरकर 16 डिग्री पर पहुंच गया।
- अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने यह जानकारी दी कि आने वाले अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा, परन्तु बादलों का मिजाज बदलता रहेगा।
- पांच मार्च को दोपहर बाद से बारिश के आसार हैं.
- अचानक होने वाली इस बारिश से तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :