जर्मनी में दुकानों- परिवहनों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य

जर्मनी में दुकानों तथा सार्वजनिक परिवहन में चिकित्सकीय फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलार को इसकी घोषणा की।

जर्मनी में दुकानों तथा सार्वजनिक परिवहन में चिकित्सकीय फेस मास्क (masks) पहनना अनिवार्य होगा। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलार को इसकी घोषणा की।

मास्क से चिकित्सकीय मास्क आम तौर पर सस्ता होता है

उन्होंने कहा कि एफएफपी2 मास्क (masks) पहनने की बजाय एक नगर उपाय की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एफएफपी2 मास्क से चिकित्सकीय मास्क आम तौर पर सस्ता होता है।

ये भी पढ़ें – लखनऊ: ‘सोना बाबू ने अपने ही पुच्चू’ का कर दिया वो हाल जिसे देखकर हर कोई रह गया दंग

उन्होंने कहा, “हम कोविड-19 से बेहत सुरक्षा के लिए ओपी मास्क (masks)  के नाम से जाना जाने वाला चिकित्सकीय मास्क के साथ ही साथ एफएफपी2, के95 तथा एन 95 मास्क को पहनना अनिवार्य कर रहे हैं।

एक-दूसरे से लंबे समय तक सम्पर्क होता है में लागू होगा

यह नियम दुकानों तथा सार्वजनिक परिवहरनों तथा उन जगहों पर जहां आमतौर पर लोगों का एक-दूसरे से लंबे समय तक सम्पर्क होता है में लागू होगा। “

Related Articles

Back to top button