हम अपनी गलतियों से सीख लेकर उसमें सुधार करेंगे और आगे बढ़ेंगे – विराट कोहली
THE UP KHABAR
न्यूजीलैंड ने भारत को सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में 7 विकेट से पराजित कर सीरीज 0-2 से जीत ली, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में मिली 7 विकेट से हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि हम अपनी गलतियों से सीख लेकर उसमें सुधार करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
मैच के बाद विराट ने कि हम इस दौरे को लेकर कोई बहाना नहीं दे सकते। हम अपनी गलतियों से सीख लेंगे और अपने खेल में सुधार कर आगे बढ़ेंगे। हमारे लिए इस दौरे में टी-20 सीरीज शानदार रही, जहां हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वनडे में भले ही हमें हार मिली लेकिन रोहित की अनुपस्थिति में और मेरे द्वार रन नहीं बनाने के बावजूद युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह प्रदर्शन किया वह देखना सुखद था।
ये भी पढ़े : एसपी साहब आपके इस दरोगा का कैरेक्टर ढीला है, देखिये वीडियो
कप्तान ने कहा कि इस मुकाबले में हमारे पास बहुत कम ऐसे मौके आ रहे थे जहां हम बेहतर शॉट खेल सकेंए उनकी गेंदबाजी बेहतर थी और बल्लेबाज सिर्फ सिंगल ही ले पा रहे थे। ऐसा सही क्रियान्वयन नहीं हो पाने के कारण हुआ। लेकिन न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उनके गेंदबाजों की स्थिरता शानदार थी और उन्होंने हमें गलतियां करने पर मजबूर कर दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :