आजमगढ़ : कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खुलने से बच्चों में खुशी की लहर
आजमगढ़ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से जहां स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे।
आजमगढ़ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से जहां स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे। वहीं अब कोरोना संक्रमण कम होते ही धीरे-धीरे स्कूल कॉलेज भी कोरोना संक्रमण के बचाव के साथ खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के भी स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है।
इसी क्रम में आज जनपद आजमगढ़ के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में बच्चों व प्राइमरी स्कूल के बच्चों में खुशी वह स्कूल खुलने से पढ़ने की जिज्ञासा भी साफ दिखाई दी वही सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि स्कूल के मेन गेट पर ही सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई है। वह बच्चों को मां लगाने व उचित दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी जा रही है। व हम सरकार के गाइडलाइन के आधार पर ही बच्चों की क्लास शुरू करने का काम कर रहे हैं।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :