2 साल तक पौधे को दिया पानी, जब पता चली उसकी हकीकत तो यकीन नहीं कर पाई

कई लोगों को फूल-पौधे लगाने का शौक होता है। वे तरह तरह के फूल अपने बगीचे या गमले में लगाना पसंद करते हैं।

कई लोगों को फूल-पौधे लगाने का शौक होता है। वे तरह तरह के फूल अपने बगीचे या गमले में लगाना पसंद करते हैं। लेकिन तब क्या हो जब आप एक पौधे को फूल का पौधा समझ उसे पानी देते रहें और बाद में पता चले कि वह फूल नहीं कुछ और ही है। ऐसा ही वाक्या अमेरिका की रहने वाली एक महिला के साथ भी देखने को मिला है, जिनका नाम कैली चैपमैन है।

इस महिला के पास एक बेहद खूबसूरत सा पौधा था, जिसकी वह बहुत प्यार से दो सालों तक खूब देखभाल करती रही। लेकिन इस पौधे की सच्चाई तो कुछ और ही थी।
एक दिन उस कैली को पता चला कि वह जिस पौधे की इतने चाव से देखभाल कर रही हैं वह असल में प्लास्टिक का बना हुआ है। उसके लिए पौधे की सच्चाई को स्वीकार कर पाना बेहद मुश्किल था। लेकिन यह जानने के बाद महिला दंग रह गई और उसने यह पूरा वाक्या फेसबुक पर शेयर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पौधे की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है।

रोज देती थी इसे पानी
कैली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘पिछले दो साल से मेरे पास एक पौधा था, जो मुझे बेहद पसंद था। इस हरे-भरे पौधे को मैंने अपनी किचन की खिड़की पर रखा था और हर दिन इसे पानी देती थी। अगर मेरे अलावा कोई इसे पानी दे तो मैं उस पर भड़क पड़ती थी। लेकिन एक दिन जब मुझे पता चला कि यह असली नहीं, बल्कि प्लास्टिक का है तो ऐसा महसूस हुआ कि जैसे मेरे दो साल व्यर्थ हो गए।’

Related Articles

Back to top button