शार्दुल और सुंदर ने एक झटके में ध्वस्त कर दिया कपिलदेव का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप कर कपिल देव और मनोज प्रभाकर की जोड़ी का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (shardul) और वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. शार्दुल ठाकुर (shardul) और सुंदर (washington sundar) ने भारत को मुश्किल हालातों से निकालते हुए शतकीय साझेंदारी निभाई और सातवें विकेट के लिए की गई इस साझेदारी के बाद वह चौथे भारतीय बन गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर (washington sundar) और शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप कर कपिल देव और मनोज प्रभाकर की जोड़ी का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इसके साथ ही शार्दुल (shardul) ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया है. तीसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत ने महज 186 रनों पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था. जिसके बाद स्थिति बेहद खराब हो गई थी. लेकिन शार्दुल (shardul) और सुंदर (washington sundar) की जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किलों के दौर से निकाला और इतिहास रच दिया.
यह भी पढ़ेें- सचिन तेंदुलकर ने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, बोले- ये काबिलियत…
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन मैदान पर उतरे मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त वापसी की है. मयंक ने लिएन की गेंद पर 102 मीटर का छक्का लगाया जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ होने लगी. मयंक अग्रवाल हनुमा बिहारी की जगह पर टीम में शामिल हुए हैं. मयंक अग्रवाल ने 38 रनों की पारी खेली फिर आउट हो गए.
बता दें कि, मयंक अग्रवाल को सिडनी टेस्ट में ड्रॉप कर दिया गया था क्योंकि लगातार सीरीज में कम स्कोर बना रहे है थे. लेकिन एक बार फिर से उन्होंने वापसी की है. जिससे उनकी मौजुदगी ने टीम को कुछ हिम्मत जरूर दे दी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :