गोरखपुर- न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी
पुलिस जनता की सुरक्षा और रक्षा के लिए है पर जब रक्षक ही भक्षक बन जाए और न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़े तो फिर पीड़ित कहा जाए। महिलाओं के ऊपर हो रहा अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
गोरखपुर- पुलिस जनता की सुरक्षा और रक्षा के लिए है पर जब रक्षक ही भक्षक बन जाए और न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़े तो फिर पीड़ित कहा जाए। महिलाओं के ऊपर हो रहा अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कुशीनगर का है, जहां पर 30 साल पुरानी नाली को लेकर विवाद हुआ। महिला का कहना है की मेरे पाटीदार नाली कब्जा करना चाह रहे हैं ।
जिसका विरोध करने पर मेरे पाटीदार सुरेंद्र राय और उसके परिवार द्वारा मुझे बुरी तरह से मारा- पीटा जिसका वीडियो भी मेरे पास मौजूद है। जिसकी शिकायत महिला ने कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली थाने में जाकर की थी। महिला का आरोप है कि उसे न्याय नहीं मिला ऊपर से थाने के दरोगा साहब मेरे द्वारा दी गई तहरीर को बदलने की बात कह रहे हैं। शिकायत के बाद अभी तक कोई आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई है। कुशीनगर के पुलिस अधिकारी से भी मैने शिकायत कर न्याय की मांग की थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी महिला को अभी तक न्याय नहीं मिला। जिसको देखते हुए महिला अब उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग कर रही है।
महिला थक हारकर अब गोरखपुर आईजी और डीआईजी से न्याय की गुहार लगा रही है। महिला ने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिलता है। तो वह पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी। गोरखपुर मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया कि यह मुख्यमंत्री का शहर है। इसलिए उसे गोरखपुर के उच्च अधिकारी और मुख्यमंत्री जी पर विश्वास है। इसलिए वह यहां उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है।
रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :