चाहते हैं अचानक कहीं से मिल जाएं ढ़ेर सारा रूपये तो अपनाएं ये अचूक टोटकें, दूर होगी कंगाली

रूपया पैसा कहो या धन  इसकी कामना हर किसी को होती है। अगर बेहद आसान और अचूक टोटकों के सहारे मिल जाये तो फिर क्या कहना। आज हम आपको बहुत ही आसान और अचूक टोटकों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको अचानक धन की प्राप्ति हो जाएगी। 

रूपया पैसा कहो या धन  इसकी कामना हर किसी को होती है। अगर बेहद आसान और अचूक टोटकों के सहारे मिल जाये तो फिर क्या कहना। आज हम आपको बहुत ही आसान और अचूक टोटकों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको अचानक धन की प्राप्ति हो जाएगी। 

अचानक धन लाभ की तमन्ना है तो सफेद रंग की ध्वजा पीपल वृक्ष पर लगाना चाहिए। सूने कुएं पर दीपक जलाने से शत्रु-शमन व अचानक धन प्राप्ति होती है। दीपक रात्रि के समय या शाम के समय जलाना चाहिए। दीपक जलाने के बाद मुड़कर नहीं देखना चाहिए।’

ये भी पढ़ें – खूबसूरती की मिसाल हैं ये टीएमसी सांसद, ‘लव स्टोरी’ जानकर हो जाएंगे फैन

अपनी अलमारी में रखें कमल का फूल

पीपल के वृक्ष पर उसकी छाया में खड़े होकर जल चढ़ाना चाहिए। जल चढ़ाने हेतु लोहे का पात्र लेना चाहिए। जल में चीनी, घी एवं दूध भी मिलाना चाहिए। इस प्रयोग से जीवन में चमत्कारिक रुप से अनुकूलता पैदा होने लगती है। शुक्रवार के दिन कमल का फूल  लाकर अपनी तिजोरी या  किसी अलमारी में लाल कपड़ें में लपेटकर रखना चाहिए।

वैसे-वैसे उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती जाएगी

ऐसा करने से व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार धन सरलतापूर्वक जुटा लेता है। नागकेशर का पौधा किसी शुभ मुहूर्त में लाकर घर में लगाना चाहिए तथा नियमित रुप से उसकी देखभाल करनी चाहिए। जैसे-जैसे पौधा बढ़ता जायेगा वैसे-वैसे उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती जाएगी और खूब सारा पैसा आता जायेगा।

गूलर के दो फल लाकर अपने पास रखने चाहिए। सामान्यतः गूलर के फल प्रारंभ में झरबेरी के फल के समान होते हैं, जो धीरे-धीरे बड़े होकर नींबू के बराबर हो जाते हैं। ये कच्ची अवस्था में हरे तथा पकने पर लाल होते हैं। जिस व्यक्ति के पास पके हुए गूलर के फल होते हैं, भगवान् दत्तात्रेय की कृपा उस पर होती है और धन का आगमन प्रचुरता से होने लगता है।

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button