बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने दिया विधायक पद से इस्तीफा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उथल-पुथल भी दिखाई दे रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उथल-पुथल भी दिखाई दे रही है। टीएमसी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
जल्द ही छोड़ सकते हैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता
आपको बता दें कि वह पहले ही परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें : कोरोना के नए वेरिएंट से तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, सरकार ने लिया सख्त ‘Lockdown’ का फैसला
बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज
वहीं, टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी जोरों पर हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का साथ छोड़कर 19 दिसंबर को होने वाले पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बंगाल दौरे के दौरान शुभेंदु अधिकारी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बेहद खास रहे शुभेंदु अधिकारी
कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बेहद खास रहे शुभेंदु अधिकारी का करीब 50 विधानसभा सीटों पर अच्छा प्रभाव माना जाता है। टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं ने निजी रूप से बताया कि अधिकारी ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से नाखुश हैं, जिन्हें 2019 चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी सफलता के बाद उतारा गया।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: विपक्ष की एकता से घबराई सरकार ने किया ‘LOCKDOWN’ का ऐलान
सचिवालय को सौंपा अपना त्याग-पत्र
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर बाद शुभेंदु ने विधानसभा पहुंचकर हाथ से लिखा हुआ अपना त्याग-पत्र सचिवालय को सौंपा। स्पीकर बिमन बनर्जी दफ्तर में मौजूद नहीं थे।
केंद्र सरकार ने दी जेड श्रेणी की सुरक्षा
बता दें कि टीएमसी और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से अपनी नाराजगी को साफ जाहिर कर चुके शुभेंदु अधिकारी ने कई मौकों पर इसकी खुलकर आलोचना भी की है। शुभेंदु ने हाल ही में मेदिनीपुर की रैली में कहा था कि कुछ दिनों में उनके ऊपर कुल 11 बार हमले किए जा चुके हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दे दी।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले किसानों ने एक बार फिर बंद किया दिल्ली-नोएडा बॉर्डर
उन्होंने मेदिनीपुर की रैली में कहा था कि मैं अपने आलोचकों से कहना चाहूंगा कि मेरे साथ जनता खड़ी है, यही मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में पूरा बंगाल आता है, केवल 5-7 लोग नहीं। शुभेंदु ने कहा कि उन पर हो रहे हमलों से वे डरने वाले नहीं हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :