वृन्दावन : प्रियाकान्तजू मंदिर में बीएसएफ ब्रास बैण्ड ने दिया देशभक्ति का संदेश

बीएसएफ ब्रास बैण्ड ने ठ0 श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच देशभक्ति संगीत बजाकर शहीदों का वंदन किया।

बीएसएफ ब्रास बैण्ड ने ठ0 श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच देशभक्ति संगीत बजाकर शहीदों का वंदन किया। अर्द्धसैनिक बल के ब्रास बैण्ड पौशाकधारी सैनिकों के वाद्ययंत्रों ने जब सेना की धुन बजानी शुरू की तो राह चलते लोग खिंचे चले आये । बैण्ड ने देशभक्ति गीतों के साथ भजनों पर भी अपनी प्रस्तुति दी । मंदिर प्रबंधन द्वारा सैनिकों को सम्मानित किया गया ।

ये भी पढ़ें- अजब- गजब: बॉस ने नहीं दी ऑफिस से छुट्टी तो युवक ने कर डाली किडनैपिंग की साजिश

गुरूवार साँय कमाण्डेंट वीरेन्द्र दत्ता एवं विनोद अधिकारी (द्वितीय कमान) के मार्गदर्शन में बीएसफ की 178 बटालियन के जवानों की टुकड़ी छटीकरा मार्ग स्थित ठा0 श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पहुँचीं । मंदिर प्राँगण में 18 सदस्यीय ब्राॅसबैण्ड ने एएसआई भगवान दास के नेतृत्व में ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ की धुन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

‘हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिये’, ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोंस्ता हमारा’ जैसे देशभक्ति गीतों पर एक घंटे की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को देशभक्ति भावना से ओतप्रोत कर दिया । लोगों ने राधे-राधे के साथ भारत माता की जय के नारे लगाये । श्रद्धालु-भक्त सैनिकों के इस नये रंग रूप को आश्चर्य और गर्वित भाव से देखते नजर आये ।

डिप्टी कमाण्डेंट जे0एस0 चैहान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अर्द्धसैनिक बल के सैनिकों का आम जनता से सीधा जुड़ाव करना है । ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अन्र्तगत देश के नागरिकों में यह संदेश पहुॅंचा रहे हैं कि सैनिक सीमा के साथ-साथ आमजन के बीच भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं । इसी क्रम में ब्रास बैण्ड ने ‘एक शाम-शहीदों के नाम’ जनता के बीच आकर मनायी है ।

इस अवसर पर विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट के विजय शर्मा एवं मंदिर प्रबंधक रवि रावत ने बीएसएफ अधिकारी एवं जवानों को पटका पहनाकर सम्मानित किया । बैण्ड ने मंदिर गर्भ गृह में भगवान की आरती गाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की । बीएसफ इस्पैक्टर हरिनारायण सिंह, सब इ0 पैप सिंह, हैड कांस्टेबल सत्यवान चैधरी, जगदीश वर्मा, किशन गौड़, सुमित शर्मा, गजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Report- Yogesh

Related Articles

Back to top button