फ़िरोज़ाबाद जनपद की पांच विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे
शनिवार को पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइन से रवाना हो गयीं। इन चुनावों में सुरक्षा को लेकर प्रशाशन ने पुख्ता इंतजाम किए है
फ़िरोज़ाबाद जनपद की पांच विधानसभा सीटों के लिए कल यानी की 20 फरवरी को तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। शनिवार को पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइन से रवाना हो गयीं। इन चुनावों में सुरक्षा को लेकर प्रशाशन ने पुख्ता इंतजाम किए है। चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 9668 कर्मियों को मतदान में लगाया गया है। यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले में कल 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए पुलिस लाइन जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां आज सुबह से ही मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गयी।
जिले में 1296 मतदान केंद्र व 2195 मतदेह स्थलों के लिए जिले को 16 जॉन व 188 सेक्टर में बांटा गया है। प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 9668 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। वही शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किये है। पुलिस प्रशाशन ने जिले की पांचो विधानसभा में 20 जगहों पर बैरियर लगाए हैं। इधर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ का कहना है, कि सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए है।पोलिंग पार्टियां रवना हो चुकी है,जिन मतदाताओं पर पहचान पत्र न हो तो वह आयोग द्वारा निर्धारित विकल्पों का इस्तेमाल कर सकता है।
बाइट-चर्चित गॉड (सीडीओ फिरोजाबाद)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :