बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी, औरंगाबाद में मिले दो IED

बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी की जिम्मेदारी सही राजनेता को सौंपी जाएं , इसके लिए आज बिहार की आवाम ने अपना मत देना शुरू कर दिया हैं।

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी की जिम्मेदारी सही राजनेता को सौंपी जाएं , इसके लिए आज बिहार की आवाम ने अपना मत देना शुरू कर दिया हैं। बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। कोरोना संकट के बीच बिहार में हो रहे चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक बूथों तक ले जाना और वोटिंग प्रतिशन बढ़ाने का चैलेंज है।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस दौरान दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 952 पुरुष तथा 114 महिला प्रत्याशी हैं। वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद के ढिबरा इलाके में दो IED बरामद किया गया। सीआरपीएफ की बम निरोधक टीम के द्वारा दोनों बम को डिफ्यूज किया गया।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पहले चरण में मतदान के लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था है। इस चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा। कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करना का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button