कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जारी हुई शिया वक्फ बोर्ड चुनाव की वोटर लिस्ट

एक तरफ जहाँ कोरोना की दूसरी लहर ने देश-प्रदेश में आतंक मचा रखा है तो वहीँ दूसरी तरफ चुनावी मौसम अपने पूरे रंग में है. यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड से जुड़ी बड़ी ख़बर। शिया वक्फ बोर्ड चुनाव की वोटर लिस्ट जारी। 3 पूर्व सांसद, 2 एमएलसी, 38 मुतवल्ली के नाम शामिल। 13 अप्रैल तक दर्ज करा सकतें है आपत्ति। 15 अप्रैल को होगा आपत्तियों का निस्तारण। 16 अप्रैल को जारी होगी अंतिम सूची। वोटर लिस्ट में वसीम रिजवी का नाम भी शामिल। 20 अप्रैल को होगा शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव।

शिया वक्फ बोर्ड में 2 पदों पर होगा चुनाव

वक्फ एक्ट के तहत 11 सदस्यीय शिया वक्फ बोर्ड में 2 शिया मुस्लिम संसद सदस्य, 2 शिया मुस्लिम विधान मंडल सदस्य, 2 राज्य बार काउंसिल सदस्य और 2 मुतावल्ली चुनकर आते हैं. यह सभी मेम्बर पूर्व या मौजूदा सदस्य हो सकते हैं. वहीं मौजूदा समय में कोई शिया मुस्लिम संसद सदस्य नहीं है. ऐसे में 3 पूर्व संसद सदस्यों का नाम सूची में शामिल है. इनमें भूतपूर्व संसद सदस्य बेगम नूरबानो, भूतपूर्व संसद सदस्य सय्यद सिब्ते रज़ी, भूतपूर्व संसद सदस्य अख़्तर हुसैन रिज़वी हैं. सदस्य बनने के लिए कम से कम एक प्रस्तावक की जरूरत होगी.

वहीं विधान मंडल सदस्य में दो नाम शामिल हैं. इनमें बीजेपी MLC मोहसिन रजा और बीजेपी MLC बुक्कल नवाब का नाम शामिल है. इसके अलावा दो मुतावल्ली पदों के लिए 38 मुतावल्लियों के नाम शामिल हैं, जिनके बीच चुनाव होगा और दो पदों पर 38 में से कोई 2 मुतावल्ली चुनकर आएंगे. बार कांउसिल सदस्य नहीं होने के चलते कोई 2 शिया मुस्लिम अधिवक्ताओं को सरकार नामित करेगी.

चुनाव अधिकारी को हुआ कोरोना
शिया वक्फ बोर्ड चुनाव के लिए सरकार द्वारा बनाये गए चुनाव अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वह घर पर ही क्वॉरेंटाइन हैं.

Related Articles

Back to top button