पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट घर बैठे ऐसे करें चेक अपना नाम, आसान है तरीका
यूपी में कुछ ही दिन बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे। चुनाव के दौरान आमतौर पर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजने में परेशानी होती हैं।
यूपी में कुछ ही दिन बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे। चुनाव के दौरान आमतौर पर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजने में परेशानी होती हैं। हालांकि अब घर बैठे ही ये परेशानी दूर हो सकती है। मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे ही वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इस घातक गेंदबाज़ ने ली CSK में हेजेलवुड की जगह, जानिए पूरी खबर
ऐसे चेक करने अपना नाम
वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा।यहां आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम तो ठीक से दर्ज है। आपके पते में तो कोई गड़गड़ नहीं है। अगर है तो आप उसे ठीक करवा सकते हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर आपको दाहिनी तरफ वोटर सर्विस का ऑप्शन दिखेगा। उस लिंक को क्लिक करने पर आपके वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने, पंचायत चुनाव वोटर्स लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अपनी वोटर आईकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अपनी वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। अपना रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते हैं।
मतदान केंद्र जाए बरते सावधानी
मतदान केंद्र जाए तो मतदाता मास्क जरूर लगाएं। सैनेटाइजर भी साथ रहे। मतदान केंद्र पर दो गज दूरी का पूरा ध्यान रखे। वहां उठते बैठते और किसी भी वस्तु को हाथ लगाते समय सैनेटाइजेशन का ध्यान रखें।
15 अप्रैल को इन जिलों में मतदान
गोरखपुर और संतकबीरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी ,महोबा, प्रयागराज, रायबरेली ,हरदोई, अयोध्या ,श्रावस्ती, जौनपुर, भदोही में मतदान होगा।
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :