लखनऊ: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित हुआ मतदाता शिक्षक सम्मेलन
लखनऊ। आगामी एक दिसम्बर को होने वाले एमएलसी चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में गुरुवार को एक मतदाता शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
लखनऊ। आगामी एक दिसम्बर को होने वाले एमएलसी चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में गुरुवार को एक मतदाता शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजाजीपुरम् के सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित सम्मेलन में शिक्षकों व स्थानीय स्नातक प्रबुद्धजनों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
वोट करने की अपील
इस मतदाता सम्मेलन में लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन से भाजपा के प्रत्याशी इन्जीनियर अवनीश कुमार सिंह और लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन से भाजपा के प्रत्याशी उमेंश द्विवेदी के पक्ष में प्रबुद्ध मतदाताओं से वरीयता क्रम में प्रथम स्थान पर वोट करने की अपील की।
यह भी पढ़ें : आखिर किन शर्तों पर व्हाइट हाउस छोड़ने को राजी हैं ट्रंप? घमासान अभी रहेगा जारी, पढ़ें पूरी खबर
इस अवसर पर सेंट जोसेफ के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने शिक्षकों व स्नातक मतदाताओं से भाजपा के दोनों प्रत्याशियों के नाम के आगे एक का चिह्न बनाकर भारी मतों से जिताने की अपील की।
आयोजन में उपस्थित रहे कई अधिकारी
इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह, क्षेत्रीय विधायक पश्चिम सुरेश कुमार श्रीवास्तव, वेदव्रत बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, प्रबन्धक, प्रधानाचार्य तथा स्थानीय स्नातक मतदाता उपस्थित थें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :