लखनऊ से देहरादून के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू, जानें किराया

यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से देहरादून के लिए वोल्वो बस शुरू की गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से देहरादून के लिए वोल्वो बस शुरू की गई है। ये बस कैसरबाग बस अड्डे से रोजाना शाम पांच बजे चलकर अगले दिन तड़के पांच बजे देहरादून पहुंचेगी। ये बस उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से चलाई गई है।

ये भी पढ़ें – ‘देवर भाभी को हो गया था प्यार’ और फिर एक दिन दोनों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि दहल जाएगा दिल …

वॉल्वो कैसरबाग बस अड्डे से इसका संचालन होगा। यहां से रोज शाम पांच बजे चलकर देहरादून के लिए रवाना होगी। दूसरे दिन सुबह पांच बजे बस देहरादून बस अड्डा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में देहरादून से प्रतिदिन शाम छह बजे चलेगी और उसके दूसरे दिन सुबह छह बजे कैसरबाग बस स्टेशन पहुंचेगी। यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केपी सिंह ने दी। इन दोनों स्थानों के बीच की दूरी करीब 604 किलोमीटर है। इसके लिए यात्रियों को किराए के रूप में 1649 रुपये प्रति सीट प्रति व्यक्ति देना होगा। टिकट बस और स्टेशन से भी मिलेगा। हां इसके लिए बस में सीट की उपलब्धता होनी आवश्यक है। यानी अगर सीट है तभी टिकट मिलेगा। अन्यथा तत्काल टिकट नहीं मिल पाएगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button