आइसलैंड: 800 वर्षों से शांत पड़ा ज्वालामुखी फूटा, 32 किमी दूर से दिख रहा लावा

आइसलैंड के एक ज्वालामुखी (volcanic) में विस्फोट हुआ है. आइसलैंड की राजधानी रेक्याविक से करीब 32 किमी दूर इस ज्वालामुखी (volcanic) में विस्फोट देखने को मिला है

आइसलैंड के एक ज्वालामुखी (volcanic) में विस्फोट हुआ है. आइसलैंड की राजधानी रेक्याविक से करीब 32 किमी दूर इस ज्वालामुखी (volcanic) में विस्फोट देखने को मिला है. मौसम विभाग ने बताया कि आइसलैंड की राजधानी रेक्यावीक में स्थित रेक्येनीस पेनिनसुला में ज्वालामुखी फटा है.

जानकारी के मुताबित बता दें कि फगराडल्स पहाड़ पर मौजुद ये ज्वालामुखी लगभग 800 साल से नहीं फटा था. हालांकि इस ज्वालामुखी से अब लावा निकल रहा है, वहीं 32 किमी दूर से भी इस लावा को देखा जा सकता है. आपको बता दें कि रिहायशी इलाके से काफी दूर ये ज्वालामुखी है. इस ज्वालामुखी के नजदीक जो सड़क है, उसकी दूरी भी इससे 2.5 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें- अद्भुत: भगवान शिव का वो मंदिर, जो अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद हो जाता है गायब

दरअसल, हाल में ही आइसलैंड में भूकंप आया था, जिसके कारण ज्वालामुखी (volcanic) के फटने की आशंका हो गई थी . वहीं विस्फोट से पहले सीस्मिक ऐक्टिविटी भी बंद हो गई थी. ज्वालामुखी के कारण अभी तक किसी इलाके को खाली करवाए जाने का नहीं कहा गया है. हालांकि लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और घरों की खिड़कियां बंद रखने के लिए कहा गया है. साथ ही वहां लोगों से कहा गया है कि वो लोग घरों से न निकले ताकी हवा में फैली गैस से नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें- अद्भुत: भगवान शिव का वो मंदिर, जो अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद हो जाता है गायब

आपको बता दें कि आइसलैंड में 30 से ज्यादा सक्रिय और विलुप्त ज्वालामुखी (volcanic) हैं. वहीं आइसलैंड ऐसे जोन में आता है, जहां दो महाद्वीपीय प्लेटें एक दूसरे से दूर जाती हैं.

Related Articles

Back to top button