Vodafone idea ने किया इतनी बड़ी रकम का भुगतान
बड़ी संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया ने टेलीकॉम विभाग को 3,043 करोड़ रुपए के विलंबित स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान कर दिया है, जिसकी जानकारी सूत्रों से मिली,दूरसंचार कंपनियों द्वारा पिछली नीलामियों में खरीदे गए स्पेक्ट्रम की किस्त का अनिवार्य रूप से भुगतान करना होता है। वोडाफोन और आइडिया ने इसी के तहत भुगतान किया है।
वोडाफोन और आइडिया द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान इस दृष्टि से बेहद ज़रूरी है. कि कंपनी पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की करीब 53,000 करोड़ रुपए की देनदारी बनती है। कंपनी ने अभी तक 2 किस्तों में एजीआर देनदारी का 3,500 करोड़ रुपए चुकाया है।
टेलीकॉम विभाग सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी ने विलंबित स्पेक्ट्रम देनदारी का 3,043 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :