29 दिसंबर को भारतीय मार्किट में दस्तक देगा Vivo X60 series, ये होगा संभव मूल्य

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी अपनी सबसे दमदार स्मार्टफोन सीरीज Vivo X60 series को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि ये सीरीज आने वाली 29 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी. काफी समय से इस सीरीज के लॉन्च को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. इस सीरीज के तहत Vivo X60 5G और Vivo X60 Pro 5G हैंडसेट्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें अब तक का सबसे दमदार Exynos 1080 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है. Vivo ने इस स्मार्टफोन सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया है.

इन स्मार्टफोन्स के जानकारी मिली है कि इनमें Exynos 1080 SoC प्रोसेसर लगा होगा. साथ ही इसमें Zeiss optics दिख सकते हैं. इसके अलावा इस सीरीज़ के स्मार्टफोन में नाइट विज़न 2.0 कैमरा मोड भी दिया जाएगा, जिसका बारे में शेयर किए पोस्टर में बताया गया है. कहा जा रहा है कि Vivo X60 सीरीज़ अल्ट्रा-स्टेबल माइक्रो-हेडड कैमरा सेंसर से लैस होगा.

पोस्टर में वीवो X60 5G फोन के रियर पैनल कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिला है. फोटो देखने पर साफ हो जाता है कि वीवो X60 प्रो 5जी फोन क्वाड रियर कैमरे के साथ आएगा, जबकि वीवो X60 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वीवो एक्स60 सीरीज़ के मोबाइल्स के कैमरे कार्ल जीस ऑप्टिक्स से लैस होंगे, यानी इनके लेंस इतने पावरफुल होंगे कि इनकी पिक्चर क्वॉलिटी बेहद जबरदस्त होगी.

Related Articles

Back to top button